बस्ती: लालगंज थाने में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत, महिला सिपाही घायल…
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी नगर पंचायत के संत रविदास नगर वार्ड बरोदिया कला के महुली मार्ग पर रात मुलजिम की पेशी करा कर लौट रहे सिपाही गोविंद कुमार की ट्राली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर हम राज्यों के साथ थाना अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी व महादेवा चौकी इंचार्ज तिवारी ने दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने गोविंद कुमार को मृत घोषित कर दिया और रानी का इलाज चल रहा है। मृतक सिपाही गोरखपुर जनपद के बांसगांव थाना अंतर्गत मेहता बाजार के निवासी थे वही महिला आरक्षी रानी यादव देवरिया जनपद के लार थाना अंतर्गत भभनौली बारी की रहने वाली है।
बस्ती संवाददाता अशोक कुमार।