यूपी के सरकारी अस्पतालों में 972 विभिन्न पदों के लिए निकली भर्ती…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की चिकित्सकीय व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में संसाधन बढ़ाने के साथ खामियां दूर करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 972 पदों की भर्ती निकाली है। सबसे अधिक आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) की 962 पदों की भर्ती निकली है। सभी पद सीधी भर्ती के तहत भरे जाएंगे। आनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के अनुसार अपूर्ण आवेदन पत्र निरस्त कर दिए जाएंगे। इससे संबंधित किसी प्रकार का प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करते समय गलत तथ्य देने और सच्चाई छिपाने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त करने के साथ उन्हें आयोग की आगामी परीक्षाओं से डिबार करने की कार्रवाई की जाएगी। अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन करते समय सभी चरणों की सूचनाएं साफ्ट व हार्डकापी के रूप में संरक्षित कर लें, जिससे भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न आए।
उत्तर प्रदेश आयुष (यूनानी) विभाग के अंतर्गत राजकीय यूनानी मेडिकल कालेजों में प्रवक्ता इलाज बित तदबीर के एक, रीडर नफसियात के एक, प्रवक्ता मोआलेजात के एक, पशु पालन विभाग के अंतर्गत फार्म प्रबंधक, सहायक निदेशक (फार्म), चारा विकास अधिकारी और कृषि अधिकारी सामान्य चयन के एक पदों की भर्ती निकाली गई है। वहीं, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अंतर्गत राजकीय जनविश्लेषक प्रयोगशालाओं में माइक्रोबायोलाजिस्ट (खाद्य) के छह, आयुष विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य (आयुर्वेदिक एवं यूनानी) के 962 पदों की भर्ती होगी।
यह है खास तारीखें…
- 20 दिसंबर आनलाइन आवेदन शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तारीख।
- 23 दिसंबर आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ/एआरओ यानी समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 की प्रारंभिक परीक्षा पांच दिसंबर को 22 जिलों में 1214 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पांच लाख 59 हजार 165 अभ्यर्थी शामिल होंगे। आयोग द्वारा मंगलवार को अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया। उप्र लोक सेवा आयोग ने समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2021 के 337 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन पांच मार्च को जारी किया। इसमें सामान्य चयन के 228 व विशेष चयन के 109 पद शामिल हैं। आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा आगरा, बस्ती, इटावा, गाजीपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मीरजापुर व मथुरा में कराई जाएगी। इसके मद्देनजर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।