तमिलनाडु: नर्स ने वीगो हटाते समय काट दिया नवजात का अंगूठा…
तमिलनाडु के सरकारी अस्पताल में नर्स ने वीगो हटाते समय नवजात बच्ची का अंगूठा काट दिया। तंजावुर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी रविकुमार ने मंगलवार को बताया, जब नर्स कैंची से बच्चे के हाथ में लगा वीगो हटा रही थी, उस दौरान बच्चा कांपने लगा। इससे उसके अंगूठे का ऊपरी हिस्सा, बीच से कट गया। नर्स को छुट्टी पर भेज दिया गया है और जांच के नतीजे के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। बच्ची के पिता ने कहा, नर्स के कारण मेरी बच्ची का अंगूठा कट गया। उसके खिलाफ उचित कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं, तमिलनाडु से मानव क्रूरता का एक चौंकाने वाले मामला सामने आया, जहां सेलम जिले में 95 वर्षीय महिला को उसके बेटे ने दो सप्ताह तक भूखा रखा और उसे घर में शौचालय में बंद कर दिया। पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया, मदद को पुकारती महिला की कमजोर चीखें, जब पड़ोसियों ने सुनी तो उन्होंने ने जिला प्रशासन को इस बारे में सूचित किया। इसके बाद उसे रविवार को बचा लिया गया। पुलिस के मुताबिक चार बच्चों की मां महिला को एक एनजीओ में ले जाया गया, जहां उसे खाना मुहैया कराया गया और उसका इलाज चल रहा है। राधा के रूप में पहचानी गई महिला ने इतने दिनों तक शौचालय में बहते पानी से अपनी जान बचाई। महिला ने अपने साथ हुए इस तरह के अमानवीय व्यवहार के बावजूद अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।