अमरोहा: घर में घुस कर महिला से रेप की कोशिश…
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद में रहरा थानाक्षेत्र की महिला ने तीन लोगों पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि आरोपियों धमकी दी है कि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे। महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का कहना है कि 22 मई की रात को घर में सो रही थी। उसी समय आरोपियों ने दरवाजे के बाहर खड़े होकर पति का नाम पुकारा। इस पर उसने पति के नहीं होने के बात कही, इसके बाद तीन आरोपी कट्टा हाथ में लेकर अंदर दाखिल हो गए। चीख पुकार सुन कर ससुर और परिवार के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।