किसान अपनी आय मधुमक्खी पालन से 2 गुनी करें: जिला अधिकारी
उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में सांडे के गांव गांधी में खादी एवं ग्रामोद्योग लखनऊ की ओर से आयोजित भारत सरकार की योजना के तहत मधुमक्खी बॉक्स 2 सीट एवं प्रमाण पत्र वितरित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी पुलकित खरे व विधायक प्रभास कुमार ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप जलाकर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा किसानों की आय 2 गुनी करने हेतु विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है इसी में एक मधुमक्खी पालन भी है इससे भी किसान अपनी आय 2 गुनी कर सकते हैं इस कार्यक्रम में निदेशक खादी ग्रामोद्योग लखनऊ आर एस पांडे ने मधुमक्खी पालन के विषय में विस्तार से जानकारी दी एवं 16 गांव के लाभार्थियों को 1010 मधुमखी बॉक्स टूल्स सेट वितरित किए तथा इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता पीके वर्मा केवी सिंह के अलावा लखनऊ के सहायक निदेशक राधेश्याम के अलावा उप निदेशक रवि कुमार प्रधान लाभार्थी गण आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, हरदोई