नशे में धुत पुलिसकर्मी ने डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से, मासूम चेहरा पर दिया दाग
छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में पुलिस का अमानीय चेहरा सामने आया है। जहां एक पुलिसकर्मी ने नशे की हालत में एक डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया। बच्ची के चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर 50 से ज्यादा सिगरेट से दागने के निशान हैं। बच्ची की मां उसे लेकर बालोद थाने पहुंची। जहां उसने बच्ची के शरीर पर सिगरट के दाग दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बालोद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 324 के तहत अपराध दर्ज कर उसकी तलाश में दुर्ग के लिए रवाना हो गई। साथ ही डीजीपी ने उसे बर्खास्त करने के आदेश दिए।
रिपोर्ट: कमलेश कुमार