गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ…
गोवा विधानसभा के स्पीकर प्रमोद सावंत मनोहर पर्रीकर के स्थान पर राज्य के नए मुख्यमंत्री बनाए गए। उन्होंने देर रात 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सावंत के अलावा गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के सुदीन धवलीकर को डिप्टी सीएम बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्य में नई सरकार गठित करने के लिए रविवार रात से सोमवार रात तक मोर्चा संभाले रहे। उनके सक्रिय प्रयासों से ही भाजपा के सहयोगी दल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी और गोवा फॉरवर्ड पार्टी को मनाया जा सका। भाजपा के सावंत के नाम पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के सहयोगी दलों के साथ सहमति बन गई।