हरदोई: आज से बोर्ड परीक्षाओं का हुआ आगाज जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां…
हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में आज बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया है, जिसके चलते जिला प्रशासन ने पुलिस व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त कर दी है, हरदोई जनपद में टोटल 1 लाख नो हजार 467 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे, जिसमें हाई स्कूल में 60 हजार 348 और इंटरमीडिएट में 49 हजार 119 विद्यार्थी शामिल होंगे, सरकार की मंशा के अनुसार जिला प्रशासन ने पहले से ही सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली थी, जिला प्रशासन द्वारा पुलिस अधिकारियों को आदेश दिया गया है ,कि परीक्षा केंद्र के आसपास बाहरी व्यक्तियों को 200 मीटर से दूर रहने के निर्देश दिए हैं, परीक्षा में कोई गड़बड़ी ना होने पाए इसके लिए जिला प्रशासन ने जिले को 6 जून व 27 सेक्टर में बांटा गया है, और पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती कर दी गई है।
रिपोर्ट: संवाददाता सुशील कुमार सिंह, हरदोई