सीतापुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा मतदाता सम्मेलन का किया गया आयोजन……
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज सिधौली के अमरनाथ विद्यालय में स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे लोकसभा सिधौली के सांसद माननीय कौशल किशोर जी उपस्थित रहे जिसमे माननीय कौशल किशोर जी ने बताया कि 01 दिसंबर को होने वाले स्नातक मतदाता चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के इंजीनियर अविनाश पटेल को भारी मतो से बिजयी बनाने का आग्रह किया और उन्होंने भाजपा के द्वारा किए जा रहे, प्रदेश व देश में हो रहे विकास कार्यों को बताया। बताते चलें कि की आज दिनांक 26/11/2020 को कस्बे के सिधौली क्षेत्र में अमरनाथ विद्यालय में भाजपा प्रत्याशी इंजीनियर अविनाश पटेल के समर्थन में स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व एम.एल.सी. राकेश सिंह, जिला अध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पुष्कर गुप्ता, अनूप श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, रामबक्स रावत व भाजपा के विभिन्न कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट: कमलेश कुमार, सिधौली सीतापुर.